खबरों के खिलाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस साल अब तक चार राज्यों के विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। दिसंबर तक पांच अन्य राज्यों में भी चुनाव होने हैं। इनमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं। इनमें से सिर्फ मध्य प्रदेश ही एक ऐसा राज्य है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है। बाकी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है। राजनीतिक दलों ने इन राज्यों के चुनाव को लेकर जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सबसे ज्यादा चर्चा हिंदी बेल्ट वाले राज्यों यानी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की। ‘अमर उजाला’ के विशेष शो खबरों के खिलाड़ी में वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार शुभव्रता भट्टाचार्य, रास बिहारी, जयशंकर गुप्त, अवधेश कुमार ने इन्हीं राज्यों में चुनाव की स्थिति और समीकरण को लेकर चर्चा की। यह चर्चा अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर लाइव हो चुकी है। जानिए विश्लेषकों की राय…