सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF
विस्तार
हाथरस में मथुरा रोड पर सुजाता नर्सिंग होम के पास शनिवार को बोलेरो और टेंपो में भिड़ंत हो गई। हादसे में पैरा मेडिकल की दो छात्राओं सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
दोपहर में तालाब चौराहा से एक टेंपो सवारियों को लेकर मुरसान जा रहा था। मथुरा रोड पर सुजाता नर्सिंग होम के निकट मथुरा की ओर से आ रही बोलेरो से टेंपो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में प्रेम रघु पैरामेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा और बबीता निवासीगण मुरसान, पप्पू, चंद्रमोहन निवासीगण पटैनी थाना मुरसान व सुनील कुमार निवासी बैनीगंज थाना सदर कोतवाली घायल हो गए।
मौके पर चीख पुकार मच गई और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया।