मुरादाबाद। नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो सितंबर में आयोजित होना है लेकिन ट्रेड सेंटर में स्टॉलों का पंजीयन कराने के लिए 31 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गई है। उद्योग विभाग के अधिकारी इस मामले में निर्यातकों को जागरूक कर रहे हैं।
उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में प्रदेश निर्यातकों और उद्यमियों के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होगा। यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश सरकार इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के सहयोग से संचालित कर रही है।
इस ट्रेड शो में नए उद्यमियों को काफी अच्छा मौका दिया जा रहा है। नए उद्यमियों के लिए 15 हजार की दर पर स्टाॅल आवंटित की जाएंगी। स्टाॅलों के लिए अलग अलग रेट सरकार की तरफ से निर्धारित किए गए हैं। इस ट्रेड शो में अन्य राज्यों के उद्यमियों को नहीं बुलाया गया है। ब्यूरो