मुरादाबाद। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हाईवे पर रूट डायवर्जन की पाबंदियां कल या सोमवार की शाम छह बजे के बाद खत्म हो जाएगी। सावन के तीसरे सोमवार के लिए शुक्रवार (21 जुलाई) से फिर रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।
अभी दिल्ली रोड पर कारों समेत हल्के वाहन मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली साइड से भेजे जा रहे हैं। जबकि दिल्ली से मुरादाबाद की ओर आने वाली साइड पर केवल कांवड़िये और उनके वाहन ही चल रहे हैं। इसी दौरान मुरादाबाद-बिजनौर रोड पर भी रोडवेज व निजी बसें, ट्रक समेत भारी वाहनों का संचालन बंद है। इस रोड पर भी एक साइड में कारें और हल्के वाहन चल रहे हैं जबकि एक साइड में केवल कांवड़िये ही चल रहे हैं। सोमवार शाम चार बजे रूट डायवर्जन की पाबंदियां खत्म हाे जाएगी। तीसरे सोमवार के लिए शुक्रवार शाम छह बजे से फिर हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।