जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र की बोलने-सुनने में असमर्थ 12 वर्षीय गर्भवती बालिका का रविवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में गर्भपात किया गया। हालांकि जेएन मेडिकल कॉलेज की ओर से इस संबंध में जानकारी साझा नहीं की गई है। मगर, विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि गर्भपात के बाद बालिका की हालत ठीक है। सोमवार को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। डीएनए का सैंपल सुरक्षित रख लिया गया है। दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए उसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
12 वर्षीय गर्भवती बालिका के संबंध में दुष्कर्म का मुकदमा 15 जून को खुर्जा नगर में दर्ज हुआ। जब यह बात उजागर हुई तो बालिका करीब 24 सप्ताह की गर्भवती थी। बाद में परिवार की ओर से बालिका की शारीरिक दिव्यांगता व अन्य बीमारियों का हवाला देते हुए पहले जिला प्रशासन के समक्ष और फिर हाईकोर्ट में गर्भपात कराने संबंधी अनुमति अर्जी दायर की गई। इस अर्जी पर पहले हाईकोर्ट ने जेएन मेडिकल कॉलेज में पैनल से बालिका की शारीरिक अवस्था, स्वास्थ्य आदि की जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट में बोर्ड द्वारा गर्भपात पर सहमति दिए जाने और परिवार की सहमति के बाद गर्भपात के आदेश दिए।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार सुबह बुलंदशहर पुलिस बालिका को जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर आई। यहां उसे भर्ती कर लिया गया। स्त्री एवं प्रसूती रोग, बाल रोग सहित अन्य सभी जरूरी विशेषज्ञों की निगरानी में बालिका का उपचार व जांच चल रही हैं। शरीर में रक्त की अधिक कमी होने के चलते लगातार दो दिन रक्त चढ़ाया गया। मेडिकल कॉलेज व परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रक्त संबंधी रिपोर्ट आने के बाद उसका गर्भपात किया गया है। गर्भपात के बाद बालिका बिल्कुल स्वस्थ है। हालांकि अभी उसे भर्ती रखा गया है। सोमवार को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। अब आगे की प्रक्रिया हाईकोर्ट के निर्देश पर तय की जाएगी।