अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के इलाहाबाद संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है। जूनियर बच्चन मैदान में उतरते हैं तो मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है। समाजवादी पार्टी से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा से सांसद हैं। सदन में वह सत्ता पक्ष के खिलाफ तीखे प्रहार करती हैं।
2024 का लोकसभा चुनाव काफी रोमांचक हो सकता है। 1984 वाला सीन फिर दोहराने की तैयारी की जा रही है। 1984 में सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने चुनावी मैदान में उतरकर राजनीति दुनिया में तहलका मचा दिया था। उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हेमवती नंदन बहुगुणा को पराजित किया था। उस समय पूरे जिले में अमिताभ बच्चन की लहर चल रही थी और हर गली और मुहल्ले में लोग अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे थे। हालांकि चुनाव जीतने के बाद बिग बी को सियासत रास नहीं आई। उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर राजनीति की ओर नहीं देखा।