राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 18 जुलाई को अलीगढ़ आगमन का कार्यक्रम बारिश की आशंका के दृष्टिगत स्थगित हो गया है। हालांकि राज्यपाल वर्चुअल (वीडियो कांफ्रेंस) के माध्यम से पहले की भांति सुबह 10 बजे सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों, कॉलेज के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। डीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अफसर पिछले कई दिन से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए थे। कार्यक्रम के निरस्त हो जाने से अफसरों ने राहत की सांस ली है।
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि खराब मौसम को लेकर राज्यपाल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है, लेकिन सभी अधिकारीगण प्रातः दस बजे सर्किट हाउस सभागार में उपस्थित होकर अपना पीपीटी अथवा प्रेजेंटेशन रखेंगे, ताकि राज्यपाल के साथ वर्चुअल बैठक हो सके। राज्यपाल केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभांवित पात्रों से भी रूबरू होंगी।
राजभवन से जारी हुए मिनट- टू- मिनट कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल को पहले लखनऊ से अलीगढ़ एयरपोर्ट आना था। जहां से उन्हें कमिश्नरी सभागार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेना था। राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। अलीगढ़ एयरपोर्ट से लेकर कमिश्नरी सभागार तक रिहर्सल भी किया गया था। कार्यक्रम को लेकर शहर को तीन जोन एवं आठ सेक्टरों में बांटा गया था। राज्यपाल के प्रॉटोकोल के तहत मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ ही चप्पे -चप्पे पर वर्दी एवं सादा वर्दीधारी फोर्स तैनात कर दी गई थी।
राज्यपाल को राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की समीक्षा, केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं आंगनबाड़ी कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही अनुदानित, राजकीय, इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेजों की समीक्षा करनी थी। राज्यपाल के वन स्टॉप सेंटर, केकेकेके देवी ट्रस्ट एएमयू सेनेटरी के सामने आंगनबाड़ी केंद्र, महिला अस्पताल के निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने की संभावनाओं को लेकर तैयारियां की गई थी। धनीपुर से लेकर एटा चुंगी, क्वार्सी चौराहे तक सड़क में हो रहे गड्ढ़ों को सही करने के साथ ही नाले की सफाई, कूडे के ढ़ेरों को हटाने के लिए नगर निगम की टीमें देर शात तक जुटी रहीं।
इस बीच राजभवन स्तर से बारिश की आशंका को लेकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि राज्यपाल वर्चुअल (वीडियो कांफ्रेंस) के माध्यम से पहले की भांति सुबह 10 बजे सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों, कॉलेज के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी।