मुरादाबाद। ईंट भट्ठा मजदूर के अपहरण और बंधक बनाकर पीटने के मामले में सोमवार को सुनवाई नहीं हो पाई। इस केस में पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक समेत तीन आरोपी है।अदालत ने आरोपी पक्ष को जिरह पूरी करने के लिए 25 जुलाई लगा दी है।
मूंढापांडे निवासी ईंट भट्ठा मजदूर ओमप्रकाश ने 25 मार्च 2023 को पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ललित कौशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि ललित कौशिक, सतीश सिंह, प्रधान पति शिवकुमार ने अपहरण कर उसे बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने ललित कौशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसका मुकदमा जनपद न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार की अदालत में चल रहा है। जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन गुप्ता एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव अग्रवाल ने बताया कि पिछली तारीख पर वादी ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए थे। जिससे आरोपी पक्ष की ओर से जिरह की जा रही है लेकिन सोमवार को वकीलों की हड़ताल के कारण वादी ओम प्रकाश से जिरह पूरी नहीं हो सकी।अदालत ने जिरह पूरी करने के लिए 25 जुलाई नियत की है। संवाद
दुष्कर्म के मामले में एक अगस्त को कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी पीड़िता की मां
सिविल लाइंस थाने में दर्ज पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ललित कौशिक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट मामले की सुनवाई विशेष पाॅक्सो कोर्ट में की जा रही है। इस मामले में पीड़िता की मां के बयान एक अगस्त को अदालत में दर्ज किए जाएंगे। पीड़िता की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि उसकी 16 साल बेटी को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ललित कौशिक ने अपने कार्यालय में बुलाया था। यहां जान से मारने की धमकी दे कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया था। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद आरोप पत्र अदालत में पेश किया था। मुकदमे की सुनवाई विशेष पाॅक्सो कोर्ट में की जा रही है।विशेष लोक अभियोजक अकरम खान ने बताया कि इस मामले में वादिनी के सोमवार को बयान दर्ज होने थे। लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। एक अगस्त को अगली सुनवाई होगी।