मुरादाबाद। मामूली बात को लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने सोमवार सुबह रोडवेज ड्राइवर योगेश कुमार को पीट दिया। घटना ट्रांसपोर्ट नगर के अस्थायी बस अड्डे की है। इसे लेकर सभी ड्राइवर-कंडक्टर एकजुट हो गए। करीब डेढ़ घंटे तक बसों का संचालन ठप रखा गया। शहर से बसें न मिलने के कारण यात्री पहले ही परेशान थे, थोड़ी देर की इस हड़ताल ने उनकी मुसीबत और बढ़ी दी। यात्रियों की परेशानी कोे देखते हुए एआरएम नरेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली और संचालन शुरू कराया।
वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ मझोला थाने में तहरीर दी गई है। चालक योगेश कुमार का आरोप है कि वह अपनी बस लेकर सड़क किनारे खड़े थे। तभी पुलिसकर्मी ने उनसे बस हटाने के लिए कहा और गाली गलौज की। ड्राइवर योगेश के विरोध करने पर पुलिसकर्मी भड़क गया और उसकी पिटाई कर दी। जमकर लात घूंसे चलाने के बाद उसका सिर बस के स्टेयरिंग में मारा। इस हाथापाई में ड्राइवर के कपड़े भी फट गए। लड़ाई देख आसपास मौजूद रोडवेज के सभी ड्राइवर-कंडक्टर वहां एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिसकर्मी को घेरने की कोशिश की तो साथी दरोगा ने दबाव बनाया। इस पर रोडवेज स्टाफ ने बसों का संचालन ठप कर दिया।
घटना का जानकारी मुरादाबाद डिपो के एआरएम नरेश गुप्ता को मिली तो वह मौके पर पहुंचे। वहां मेरठ, दिल्ली, हरियाणा, संभल, चंदौसी आदि स्थानों को जाने वाले यात्री परेशान खड़े थे। इस पर एआरएम ने स्टाफ को समझाकर बसों का संचालन शुरू कराया। साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मझोला पुलिस को तहरीर दी है। मझोला थाने के इंस्पेक्टर का कहना है ट्रैफिक पुलिसकर्मी और रोडवेज स्टाफ के बीच बाद में समझौता हो गया। इस कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
ट्रांसपोर्ट नगर में लगा रहा जाम
मारपीट की घटना के कारण भारी भीड़ सड़क पर जमा हो गई। सड़क किनारे पहले ही 100 से ज्यादा बसें खड़ी थीं। फिर भीड़ के कारण वहां जाम लग गया। मुरादाबाद से संभल आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी देर तक सड़क पर खड़े रहना पड़ा। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इस पर सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों को सुना और ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने के निर्देश। काफी देर बाद व्यवस्था सुचारू हुई।
12 बजे बस अड्डों पर पहुंचीं सभी बसें
विवाद निपटने में करीब 12 बज गए। इसी बीच रूट डायवर्जन भी समाप्त हो गया। इसके बाद सभी ड्राइवर-कंडक्टर अपनी बसों को रोडवेज बस अड्डों पर ले आए। दोपहर 12 के बाद यात्रियों को शहर के दोनों डिपो से बसें उपलब्ध होने लगीं। आरएम मुरादाबाद मोहम्मद परवेज खां ने बताया कि शुक्रवार तक मुरादाबाद व पीतलनगरी डिपो से ही बसे मिलेंगी। इसके बाद कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत फिर डायवर्जन लागू होगा।