मुरादाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बिना बताए तीन प्रधान अध्यापक गैरहाजिर हो गए। इसके अलावा एक स्कूल को समय से पहले ही बंद कर दिया गया। यह खुलासा सोमवार को कुंदरकी ब्लॉक का बीएसए द्वारा निरीक्षण करने पर हुआ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने कुंदरकी ब्लॉक के स्कूल प्राथमिक विद्यालय हाशा नगला, लाईठेर, कंपोजिट विद्यालय बसेरा खास, प्राथमिक विद्यालय इमरतपुर फखरुद्दीन, उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर और प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बस्तौर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में हाशा नगला में प्रधान अध्यापिका कल्पना सिंह, लाईठेर में इंचार्ज अध्यापक अनिल कुमार, इमरतपुर फखरुद्दीन में सहायक अध्यापिका रेनू सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित मिलीं। बीएसए के अनुसार तीनों शिक्षकों का 17 जुलाई का वेतन काट दिया गया है।
जब बीएसए दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बस्तौर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। बिना पूर्व सूचना के विद्यालय समय में स्कूल बंद मिलने पर विद्यालय में कार्यरत स्टाफ से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। अजीत कुमार के अनुसार यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलता है तो इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।