मुरादाबाद। जुलाई माह की शुरुआत से ही प्रतिदिन बारिश हो रही है। मानसून शुरु होने के बाद से 17 जुलाई तक सामान्य बारिश का औसत 296.7 मिलीमीटर है, जबकि अब तक कुल 428.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि चार माह की औसत बारिश करीब साढ़े आठ सौ मिलीमीटर है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।
इस सीजन में बारिश की शुरुआत 26 जून से हुई है। जून माह में तीन दिन 67.6 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद तीन जुलाई से बारिश का दौर शुरु हुआ जो, लगातार 16 जुलाई तक चला। इन दिनों में 360.9 मिलीमीटर बारिश हुई। कुल बारिश 428.5 मिलीमीटर हुई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में .4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। सुबह वातावरण में नमी 88 फीसदी थी, जो शाम को 81 फीसदी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।
पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मंगलवार का मौसम साफ आ रहा है। हालांकि वातावरण में नमी अधिक होने की वजह से मुरादाबाद या आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं या बूंदाबांदी हो सकती है। उन्होंने बताया कि यदि जुलाई माह की बारिश का स्तर देखें तो 2011 के बाद सबसे अच्छी बारिश हुई है। वर्ष 2011 में भी 300.8 मिलमीटर बारिश हुई थी। इस बारिश से सब्जी की फसल के लिए नुकसान है, लेकिन धान के लिए यह बारिश बहुत अच्छी है।