आईएसआई एजेंट सलमान और रहमान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोंडा निवासी आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस का ब्रेन वॉश करने वाले मुंबई के अरमान और बबीना छावनी की फोटो खींचने वाले सलमान को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रविवार को मुंबई से दबोचने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां ट्रांजिट रिमांड लेकर उनको लखनऊ लाया जा रहा है। अब एटीएस तीनों को रिमांड पर लेकर सैन्य ठिकानों की जासूसी करने और गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के बारे में गहनता से पूछताछ करेगी।
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि मोहम्मद रईस जब मुंबई में डिलीवरी बॉय का काम करता था, तब जोगेश्वरी ईस्ट निवासी अरमान (65 वर्ष) ने मुस्लिमों पर हो रहे जुल्म और बाबरी मस्जिद की शहादत को लेकर उसका ब्रेन वॉश किया था। अरमान ने ही रईस को पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट से संपर्क कराया था।
प्लम्बर का काम करने वाले अरमान ने रईस को अपने साथ युवाओं को जोड़ने के लिए प्रेरित किया था। इस पर रईस ने गोंडा के वजीरगंज निवासी सलमान को अरमान से मिलवाया, जो मुंबई में रहकर पेंटिंग का काम करता था। रईस और अरमान के इशारे पर सलमान ने झांसी स्थित बबीना सैन्य छावनी जाकर संवेदनशील स्थानों के फोटो और वीडियो बनाए, जिसे बाद में पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट को भेजा गया।
पाकिस्तानी एजेंटों ने इसके एवज में 25 हजार रुपये दिए थे, जिसमें से 15 हजार रुपये सलमान ने रईस के बैंक खाते में जमा कराए थे। एटीएस तीनों के मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी में है। एटीएस आईएसआई के इस नेटवर्क के बाकी लोगों का भी पता लगा रही है।