केविन सिंक्लेयर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वेस्टइंडीज ने गुरुवार से त्रिनिदाद में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए टीम में बदलाव किया है। उसने बल्लेबाजी ऑलराउंडर रेमन रीफर को बाहर कर दिया। रीफर के स्थान पर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर केविन सिंक्लेयर को टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज के लिए सात एकदिवसीय और छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले सिंक्लेयर को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का इंतजार है।
डोमिनिका में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी के अंतर से हार के बाद वेस्टइंडीज ने सिंक्लेयर को रीफर की जगह शामिल करके टीम में एकमात्र बदलाव किया है। रीफर हालांकि चोटिल खिलाड़ी के कवर के रूप में टीम के साथ रहेंगे। सिंक्लेयर इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ए के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। वह जिम्बाब्वे में आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर के लिए भी वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा थे।