मंत्री वन एवं पर्यावरण तेज प्रताप यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व रेल मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद कंकड़बाग के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें ले जाया गया। चिकित्सकों का दल उनकी जांच कर रहा है। फिलहाल कोई परेशानी की बात नहीं बताई गई है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन पर रखा है।
खुद सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
तेज प्रताप यादव के अपनी तबीयत के बारे में सूचना खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। राजद कार्यालय में भी किसी को इसकी जानकारी नहीं थी। अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच से लेकर इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान तक में उनके बारे में जानकारी नहीं मिली। बाद में सामने आया कि वह कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल हॉस्पिटल में ले जाए गए हैं। वह उस समय अस्पताल के करीब थे या आवास से कई किलोमीटर दूर इस अस्पताल में किसी पहचान के कारण उन्हें ले जाया गया, इसकी जानकारी अभी किसी स्तर से नहीं मिल रही है।
भाई हैं स्वास्थ्य मंत्री, खुद भी रहे थे तेज
तेज प्रताप यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। वह मौजूदा महागठबंधन सरकार में वन-पर्यावरण मंत्री हैं। इस समय उनके छोटे भाई और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं। तेज प्रताप यादव के बीमार होने की जानकारी सोशल मीडिया से मिलने के बाद उनके समर्थक कंकड़बाग में पहुंचने लगे हैं। तेज प्रताप अपने बयानों और भक्ति वाले अंदाज के कारण चर्चा में रहते हैं। तेजस्वी यादव ने बेंगलुरु से लौटकर विपक्षी एकता को लेकर कोई बड़ा बयान नहीं दिया है, लेकिन तेज प्रताप लगातार बता रहे हैं कि इस नाम के कारण भाजपा कैसे परेशान है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी एकता के प्रयासों से किस हद तक परेशान होने वाले हैं।