आशुतोष की मौत के बाद बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के बलिया जिले के पिलुई गांव में बुधवार को एक युवक ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ दिन पूर्व चली गई थी। आरोप लगाया कि पुलिस से शिकायत पर कोई कार्रवाई भी नहीं हुई। इसके बाद उसने गम में आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मनियर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव निवासी आशुतोष उर्फ सोनू वर्मा (30) का शव बुधवार दोपहर अपने कमरे में गमछे के सहारे फंदे पर लटकता मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव लेने पहुंची पुलिस के सामने परिजनों ने रोते हुए आपबीती बताई। पिता भगवान वर्मा व माता आशा देवी ने बताया कि उनकी बहू अपने दो पुत्रों के साथ 17 अप्रैल को गांव के ही एक युवक के साथ चली गई।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर गुहार लगाई। आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस कोई कार्रवाई करती तो आशुतोष शायद ऐसा आत्मघाती कदम नहीं उठाता। इस मामले में थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आरोप की जांच कर कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, फिर धर्म परिवर्तन भी कराया, पुलिस ने आरोपी को दबोचा