कुंदरकी। एक नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करने और बाद में युवक द्वारा फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल का मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुंदरकी नगर निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी पर काम करता है। तीन माह पहले नगर का ही एक युवक उसके घर में घुस गया। इस दौरान युवक उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकतें की थी और डरा धमका कर कुछ फोटो भी खींच लिए थे। साथ ही किसी को कुछ भी बताने पर उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोप है कि युवक ने विभिन्न फेसबुक आईडी पर उसकी नाबालिग बेटी की फोटो को एडिट कर उनकी अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दिए हैं। इसकी जानकारी होने पर जब उसने अपनी बेटी से पूछा तब उसने आपबीती बताई। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।