अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Thu, 20 Jul 2023 12:26 AM IST
रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी नोएडा डिपो की बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस डिपो की ओर से अब लंबी दूरी की रोडवेज बसों में ऑनलाइन टिकट की बुकिंग सुविधा शुरू कर दी गई है। यात्री घर बैठे ही अपनी सीट की लोकेशन देख सकते हैं। यह सुविधा अभी जिले के यात्रियों के लिए शुरू हो गई है। यहां जिले से जाने वाली करीब एक दर्जन बसों में ऑनलाइन सुविधा शुरू हो गई है।
इन बसों में टिकट पाने के लिए यात्री घर से टिकट बुकिंग कर सकेंगे। त्योहारों और सहालग में अक्सर रोडवेज बसों में भीड़ के चलते यात्रियों को सीट के लिए जूझना पड़ता है। कई बार यात्रियों को लंबी दूरी की बसों में भीड़ के चलते खड़े होकर जाना पड़ता है। अब रोडवेज बसों के यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के जरिए परेशानी से राहत मिलेगी। जिलेवासी हाथरस से दिल्ली के आनंद विहार, हरिद्वार, ऋषिकेश, वल्लभगढ़, बरेली आदि स्टेशनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेगा।
रोडवेज बस में टिकट बुकिंग की सुविधा से काफी आसानी होगी। इससे सहालग में लंबी दूरी की यात्रा के लिए बसों में आसानी से टिकट मिल सकेगा। -बंटू सिंह, यात्री
रोडवेज बसों में ऑनलाइन टिकट सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी हो। इस सुविधा से बसों में आसानी से सीट मिल जाती है। -देवेंद्र वर्मा, यात्री
ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा के जरिए लोग घर से बैठकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए रोडवेज की वेबसाइट पर ऑप्शन उपलब्ध है। ऐसा करके लोग टिकट लेने में भीड़-भाड़ से बच सकेंगे। -वीरी सिंह, स्टेशन प्रभारी