भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एशिया कप के आगामी संस्करण के लिए शेड्यूल जारी हो गया है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होगा। पाकिस्तान मेजबान है, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को वहां भेजने से मना कर दिया। इस कारण उसे ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन करना पड़ रहा है।
एशिया कप के चार मैच में पाकिस्तान और नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। मुल्तान एक और लाहौर तीन मैचों की मेजबानी करेगा। वहीं, श्रीलंका के कैंडी में तीन और कोलंबो में फाइनल सहित छह मैच आयोजित होंगे। लीग राउंड के एक मैच मुल्तान, दो मैच लाहौर और तीन मैच कैंडी में होंगे। वहीं, सुपर-4 के एक मैच लाहौर और पांच मैच कोलंबो में खेले जाएंगे।