कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह।
– फोटो : PTI
विस्तार
दिग्विजय सिंह मामले में आज कोर्ट में परिवादी का बयान दर्ज हुआ। दिग्विजय सिंह के खिलाफ दाखिल परिवाद में परिवादी शशांक शेखर त्रिपाठी का बयान स्पेशल सीजेएम/एमपीएलए उज्जवल उपाध्याय की कोर्ट में दर्ज हुआ। अदालत ने गवाहों के बयान के लिए 23 जुलाई की तिथि नियत कर दी है। बता दें कि मामला आरएसएस के सर संघचालक के खिलाफ टिप्पणी का है।
यह भी पढ़ें- Ghazipur: गंगा में नहाने गया किशोर डूबा, खबर मिलते ही रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे परिजन, तलाश जारी
‘संघ की सामाजिक छवि धूमिल करने का प्रयास’
अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने सीजेएम/एमपी-एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। अधिवक्ता के अनुसार आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने कूटरचित फोटो व भ्रामक तथ्यों का प्रकाशन व प्रसारण सोशल मीडिया पर किया। ऐसा करके सामाजिक विद्वेष पैदा कर संघ की सामाजिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया।