मुरादाबाद। दलपतपुर बिजलीघर की 33केवी हाईटेंशन लाइनों को बदलने के लिए विद्युत निगम शटडाउन लेगा। इसके कारण 22 गावों को लोगों को तीन दिन सात घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
दलपतपुर बिजलीघर से जुड़े बरवाला मझरा, ताजपुर माफी, गोट, बीजना, गोधी, अक्का डिलारी, चमरौआ, वारपुरथान, वीरपुर वरयार, नाजरपुर, सकटूनगला, सिरसकेड़ा व भीतखेड़ा बिजलीघर से जुड़े गांव बीतखेड़ा, मनकरा, गणेशगाट, सेहरिया जगरमपुरा, लालपुर तीतरी, गदीकेड़ा, सैजना, रौंडा झौंडा, लालाटीकर, दौलतपुर अजमतपुर गांवों में 25, 26 व 27 जुलाई को सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता रोहितास सिंह जगपांगी ने दी है।