घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के पुरानापुल क्षेत्र में शुक्रवार की रात बबलू सोनकर (41) के सिर पर लकड़ी के बोटा से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। बबलू के भाई किशन सोनकर ने घटना के संबंध में चार नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ सारनाथ थाने में तहरीर दी। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
सारनाथ थाना क्षेत्र के पुरानापुल पुलकोहना का रहने वाला बबलू सोनकर अपना मालवाहक चलाता था। किशन ने बताया कि बबलू अपना मालवाहक लेकर रात 9:40 बजे के करीब पंचक्रोशी सब्जी मंडी गया था। वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे। उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर उन लोगों से कहासुनी हुई।
इस पर पुरानापुल क्षेत्र के ही लवकुश सोनकर, नीरज, गोलू सोनकर, आर्यन और उनके दो साथियों ने बबलू को घेर लिया। कहासुनी के बाद सभी ने उसके सिर पर लकड़ी के बोटा से हमला कर दिया। हमले में बबलू निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ा तो सभी उसे मरा हुआ समझ कर भाग खड़े हुए।
ये भी पढ़ें: साइबर सेल का फर्जी अधिकारी बन युवतियों को करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा