ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)।
ठाकुरद्वारा-स्योहारा मार्ग पर दारापुर मोड़ और पृथ्वीपुर गांवडी के बीच शुक्रवार शाम कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी घायल हो गई। वहीं टक्कर के बाद कार व बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में तीन कार सवार भी घायल हो गए।
बिजनौर जिले के शिवाला शिवा छुहारा निवासी इतिहास इश्तियाक (45) लोहे का व्यापार करते हैं। वह शाम को मां आबिदा खातून (70) को बाइक से दवाई दिलाने के लिए ठाकुरद्वारा के गांव रामनगर खागूवाला आ रहे थे। इश्तियाक की आठ वर्षीय बेटी सारा साथ में थी। ठाकुरद्वारा-स्योहारा मार्ग पर दारापुर मोड़ और पृथ्वीपुर गांवडी के बीच बाइक में कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने घायल सारा को अस्पताल में भिजवाया। दुर्घटना में घायल कार सवार उत्तराखंड के जिला ऊद्धमसिंह नगर के थाना जसपुर गांव देवीपुरा निवासी रिंकू और दीपक, ठाकुरद्वारा के गांव शिवनगर निवासी बिंटू को सीएचसी में भर्ती कराया गया। इनमें से कार के चालक रिंकू को अस्पताल से रेफर करने पर लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। आरोप था कि कार में सवार लोग शराब के नशे में थे। चालक के भी नशे में होने के कारण हादसा हुआ है। हंगामा कर रहे लोगों को अस्पताल पहुंचे विधायक नवाब जान और पूर्व प्रमुख एजाज अहमद ने समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन और परिचित कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई के लिए जमा थे।