बच्चों की मौत के बाद घर पर शोकाकुल बैठे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊतरा में रविवार की सुबह उल्टी-दस्त से एक परिवार के तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। वहां चिकित्सक ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे का गंभीर हालत में उपचार जारी है।
दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोने-बिलखने लगे। इधर, बच्चों की मौत की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मच गई। आनन-फानन विभागीय टीम ने गांव जाकर घर-घर सर्वे किया और मरीजों के बारे में जानकारी ली।
ग्राम ऊत्तरा निवासी नितिन कुमार मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। रविवार की सुबह करीब तीन बजे नितिन के तीन बच्चे क्रमशः पांच वर्षीय कार्तिक, तीन वर्षीय चिराग और 2 वर्षीय लकी को अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। हालत सुधरती न देखकर परिजन तीनों बच्चों को लेकर सासनी के निजी अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सक ने तीन वर्षीय चिराग व दो वर्षीय लकी को मृतक घोषित कर दिया, जबकि पांच वर्षीय कार्तिक का इलाज जारी है।
दो बच्चों की उल्टी-दस्त से मौत की सूचना पर पीड़ित के घर काफी भीड़ जमा हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। चिकित्सक डॉ.शुभम ने बताया कि गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया। पूरे गांव में उल्टी और दस्त का एक ही मरीज मिला। उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सक का कहना है कि बच्चों की मौत का वास्तविक कारण पता किया जा रहा है। जांच के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि उनकी मौत उल्टी-दस्त से हुई है या फिर किसी और बीमारी से। बच्चों की मौत से उनकी मां सविता का रो-रोकर बुरा हाल है। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।
मामला फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत होता है। गांव में चिकित्सकों की टीम ने घर-घर जाकर जांच की तो पूरे गांव में उल्टी-दस्त का एक ही मरीज मिला है। परिजनों ने बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। -डॉ.दलवीर सिंह, सीएचसी प्रभारी सासनी