ज्ञानवापी परिसर में पिछले साल मई में भी हुआ था सर्वे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य स्थानों का वैज्ञाानिक सर्वे सोमवार सुबह सात बजे से शुरू होगा। रविवार देर रात पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के कैंप कार्यालय पर डीएम एस राजलिंगम और अधिवक्ताओं की बैठक के बाद इस पर मुहर लगी। दिल्ली से एएसआई की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है।
शुक्रवार को ही जिला जज की अदालत ने एएसआई को ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य स्थानों का वैज्ञाानिक सर्वे का आदेश जारी किया था। जज ने कहा था कि वैज्ञानिक जांच कर यह बताएं कि क्या मस्जिद मंदिर के ऊपर बनी है। शुक्रवार को सुनाए गए सात पन्ने के आदेश में कोर्ट ने एएसआई को 11 बिंदुओं पर सर्वे करने को कहा है। साथ ही निर्देश दिया गया था कि चार अगस्त तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें। सुनवाई भी इसी दिन होगी।
ये भी पढ़ें: दो वर्ष पहले भी हुआ था ज्ञानवापी के सर्वे का आदेश, हाईकोर्ट में 25 जुलाई को सुनवाई
ज्ञानवापी में सर्वे के लिए सौंपी जाएगी अदालत के आदेश की प्रति
ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य स्थानों के सर्वे से संबंधित जिला जज की अदालत के आदेश की प्रति सोमवार को हिंदू पक्ष की तरफ से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सौंपी जाएगी। साथ ही मुकदमे के अन्य प्रतिवादी उत्तर प्रदेश सरकार, काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट, पुलिस आयुक्त और डीएम को भी अदालत के आदेश की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी।