सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
प्रदेश में बारिश कम होने की वजह से कुछ राहत तो मिली है, लेकिन अभी भी प्रदेश के 13 जिलों 331 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इन गांवों के राहत कार्य जारी है। बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की 03 और एसडीआरएफ की चार टीमों के अलावा पीएसी की भी छह टीमें तैनात की गई हैं।
राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार के मुताबिक बाढ़ से राहत के लिए मौजूदा समय में कुल 13 टीमें तैनात की गई हैं। वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए लोगों के रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। अब तक कुल 11057 ड्राई राशन किट, 121032 लंच पैकेट और 1400 डिगनिटी किट भी वितरित किए गए हैं । राहत आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में अब तक 866 बाढ़ शरणालय, 270 पशु शिविर बनाए गए हैं। इनमें चारे आदि की मुकम्मल व्यवस्था किए गए हैं।
इसके अलावा 488396 पशुओं टीकाकरण किया गया है। वहीं, 613 बाढ़ चौकियां और 438 मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 2607 गौशालाओं के 4,52,821 जानवरों एवं अन्य जानवरों के लिए भी पर्याप्त चारे की व्यवस्था की गई है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को बाहर लाने के लिए 185 नावों की भी व्यवस्था की गई है। बाढ़ के लिहाज से सभी संवेदनशील जिलों में राहत चौपाल का आयोगन किया जा रहा है ।