मुरादाबाद। मंडी समिति की सड़कों पर रात में छाया रहने वाला अंधेरा जल्द दूर हो जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मंडी सचिव ज्योति चौधरी की ओर से मंडी की बिजली समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को भेजे गए पत्र के बाद से इस समस्या को दूर करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उप निदेशक विद्युत यांत्रिकी वीरेंद्र कुमार ने भी मंडी पहुंच वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद चार माह के भीतर समस्या समाधान का दावा किया है।
मौजूदा समय में मंडी में टूटी सड़कों, जल निकास की समस्या आदि के साथ बिजली की समस्या भी है। बिजली के तार काफी पुराने और जर्जर हो जाने के कारण हर दिन फाल्ट होता रहता है। लगी हाईमास्ट लाइट भी काम नहीं कर रही है। मंडी के बिजली खंभों पर स्ट्रीट लाइटों तक का टोटा है। इसके कारण मंडी रात में अंधेरे में डूबी रहती है। इससे मंडी के व्यापारियों से लेकर वहां आने वाले किसानों तक को काफी दिक्कत होती है। कुछ दिन पहले मंडी के व्यापारियों ने मंडी की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया था। जिसके बाद अधिकारियों ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया था।
मंडी सचिव ज्योति चौधरी ने भी इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा था। जिसके बाद मंडी के पुराने और जर्जर तारों, केबलों को बदले जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा रात में मंडी में अंधेरा न रहे इसके लिए तीन हाईमास्क लाइटें लगवाई जाएंगी। इसके अलावा मंडी की सभी सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें भी लगेंगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उप निदेशक विद्युत यांत्रिकी वीरेंद्र कुमार ने खाका तैयार करने के लिए अपनी टीम के साथ मंडी का जायजा भी लिया है।