औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दो दिन से लापता किशोरी का शव घर के बाहर तालाब में उतरता मिला। पिता ने एक युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने और हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
गांव निवासी पिता को सोमवार सुबह घर के सामने बने तालाब में पुत्री का शव उतरा मिला। शव मिलने की जानकारी पर कोतवाल मुकेश चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के साथ पुलिस अधीक्षक चारू निगम मौके पर पहुंचीं। शव की शिनाख्त कराई गई।
पिता ने बताया कि वह अहमदाबाद में रहकर पुताई का काम करता है। गांव में पत्नी, पुत्री व रहते हैं। पुत्री एक महाविद्यालय में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा थी। 22 जुलाई की शाम को वह घर से कहीं गायब हो गई। इस पर पत्नी ने गांव के रोहित के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप
इसमें रोहित पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की। एसपी चारू निगम ने बताया कि घटना में कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर कारण स्पष्ट होगा।
सिर में चोट लगने से शिवानी की हुई मौत
शिवानी के शव का सोमवार दोपहर बाद पुलिस ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सिर में चोट लगने के कारण से मौत होना बताया गया है। रिपोर्ट में चोट कम से तीन दिन पुरानी बताई गई है। वहीं उसके फेफड़ों में पानी भरा नहीं पाया गया है।
कम से कम दो दिन पुराना शव
पुलिस ने तालाब से निकाले गए शिवानी का शव को कम से दो दिन पुराना बताया है। वहीं चर्चा यह भी रही कि 20 जुलाई को शिवानी का किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था। इसके बाद ही उसके गायब होने व अचानक घर के बाहर शव मिलने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है।
बयानों से पुलिस ने कई बिंदुओं पर शुरू की जांच
पुलिस के सामने पिता और गांव वालों के बयानों में कई बदलाव मिले। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिता ने बताया कि वह बेटी के गायब होने की जानकारी पर 24 जुलाई की सुबह ही आया है। पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बेटी को गांव का रोहित ले गया, उसने ही हत्या की है।