मुरादाबाद। भाकियू असली ने आरोप लगाया है कि नियमों के विपरीत बैंक छोटे किसानों को कर्ज देने पर उनकी जमीन बंधक बना रहे हैं। नियमों का पालन सहकारी समितियां भी नहीं कर रही हैं। किसानों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल अपर आयुक्त से मिला।
उन्होंने विभिन्न मांगों के संबंध में आयुक्त मुरादाबाद के नाम प्रेषित ज्ञापन अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। कहा कि इन समस्याओं का यदि 21 अगस्त तक निवारण नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन असली 22 अगस्त को बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन में कहा गया है कि छुट्टा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई। रिजर्व बैंक का आदेश है कि एक लाख 60 हजार रुपये ऋण लेगा या क्रेडिट कार्ड बनवाएगा तो उसकी जमीन को बैंक बंधक नहीं बनाएगा। फिर भी सभी बैंक 30 हजार तक के क्रेडिट कार्ड पर जमीन को बंधक बना रहे हैं। रिजर्व बैंक का आदेश है कि बैंक अपने ग्राहकों का नाम सार्वजनिक नहीं करेगी लेकिन यहां तहसील और सहकारी समितियां छोटे छोटे बकाएदार किसानों के नाम पर सार्वजनिक कर रही हैं। यूरिया खाद के विक्रेता किसानों को नैनो यूरिया और अन्य पदार्थ लेने के लिए बाध्य कर रहे हैं।
किसानों को इसकी कोई जरूरत नहीं है। कंपनी ने विक्रेताओं पर दबाव बनाया है। पूरे मंडल में वीनस शुगर मिल मझावली जिला संभल पर किसानों का सबसे अधिक गन्ने का बकाया है। जिससे किसानों की स्थिति काफी खराब हो गई है। शिकायत के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महासचिव महक सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष समर पाल सिंह, जिलाध्यक्ष वीर सिंह, कांठ तहसील अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह, सतीश विश्नोई, पुष्पेंद्र बिश्नोई, सत्येंद्र सिंह, काम इंदर सिंह, इब्राहिम जिला मीडिया प्रभारी अरविंद विश्नोई जॉनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।