आधार कार्ड
– फोटो : Amar ujala
विस्तार
हाथरस के मुख्य डाकघर में पिछले तीन दिन से न तो आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और न ही आधार कार्ड में संशोधन हो रहा है। ऐसे में आधार कार्ड बनवाने के लिए आने वाले आवेदकों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। डाकघर के आधार सेंटर का प्रिंटर खराब होने के कारण आधार कार्ड बनाने का काम ठप पड़ा है।
शासन की ओर से डाकघरों और बैंकों सहित सरकारी कार्यालयों में नए आधार बनाने व संशोधन कराने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यह सुविधा कार्डधारकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कोतवाली के सामने मुख्य डाकघर में प्रतिदिन लगभग 100 आवेदक आधार कार्ड बनवाने के लिए आते हैं। इनमें आधार में जन्मतिथि, नाम, लिंग संशोधन कराने वाले भी शामिल रहते हैं। विगत तीन दिनों से यह लोग बिना आधार कार्ड का कार्य कराए ही बैरंग लौट रहे हैं। यहां आधार कार्ड सेंटर पर प्रिंटर खराब होने से आधार कार्ड आवेदक परेशान हैं।
मुझे आधार कार्ड में कुछ संशोधन कराना था। पिछले तीन दिन से रोज डाकघर आकर लौट रहा हूं। -शैलेंद्र सराफ, कार्डधारक
डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए तीन दिन से चक्कर लगा रहा हूं। हर बार दो-तीन दिन बाद आने के लिए कहा जाता है। -मनोज
आधार कार्ड बनाने का कार्य अभी रुका हुआ है। प्रिंटर खराब हो गया है। प्रिंटर सही होते ही आधार कार्ड बनाने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।-रामबाबू, पोस्टमास्टर