सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मुंडा में मंगलवार 60 वर्षीय किसान साबिर की गंडासे से गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ग्राम प्रधान के चुनाव की रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
सोमवार मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे साबिर दुकान से नाश्ते का सामान ले गए थे। इसी दौरान वह डिलारी मुरादाबाद मार्ग पर स्थित दिलशाद सैफी की लोहे की दुकान के बाहर पड़ी चारपाई पर बैठ गए थे। इस दौरान दिलशाद अपने काम में व्यस्त हो गया था। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी मोहम्मद नबी आ गया और उसने गंडासे से हमला की हमला कर दिया। इस घटना में साबिर की मौके पर ही मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर दौड़े तो हमलावर मौके से भाग गया।
एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतक के बेटे की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है। मोहम्मद नबी ने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था लेकिन साबिर और उसके परिवार ने दूसरे प्रत्याशी का समर्थन किया था। जिस कारण मोहम्मद नबी चुनाव हार गया था। इसके बाद से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी।