मलबे के ढेर में तब्दील घर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभल के गुन्नौर के मोहल्ला सराय निवासी सुमैय्या (15) पुत्री पप्पू की दोस्ती आतिशबाज साबिर की बेटी अनम (17) से थी। मंगलवार को अनम से मिलने की बात कहकर सुमैय्या घर से गई थी। 15 मिनट बाद धमाका हुआ तो सुमैय्या के परिजन दौड़े लेकिन मकान को उड़ा देखकर बेबस हो गए। रोते बिलखते हुए मदद की गुहार लगाने लगे।