Anju Nasrullah Love Story
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन के माधौगढ़ में अंजू के पाकिस्तान जाने के फैसले को लेकर ननिहाल सहित गांव के लोगों में नाराजगी है। वहीं पाकिस्तान के नसरूल्लाह से निकाह की खबर सुन परिजन कोसते हुए कहने लगे कि छोटी सी उम्र से ही अंजू परिजनों को परेशान करती थी। आज तक परेशान करती चली आ रही है।
अंजू का जन्म कैलोर निवासी नाना अध्यापक सीताराम के घर हुआ। प्राइमरी से लेकर कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई नाना ने कराई। अंजू के चचेरे मामा रोशनलाल का कहना है कि अंजू के नाना सीताराम कुरौती के जूनियर हाईस्कूल स्कूल में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात थे।
कभी-कभी अंजू नाना के साथ साइकिल से कुरौती जाती थी। उन्होंने बताया कि अंजू के पिता गया प्रसाद टेकनपुर ग्वालियर के बौना गांव में सिलाई का काम करते थे। पिता ने ईसाई धर्म अपना लिया। जिससे वह गया प्रसाद थामस व उनकी पत्नी सुलोचना थामस बन गई।
पिता ने अंजू की शादी धूमधाम से की। गया प्रसाद के ससुराल में ईसाई धर्म अपनाने पर परिवार के लोग नाराज हो गए। अंजू चार बहनें व एक भाई है। अंजू की ननिहाल में भी ईसाई धर्म अपनाने को लेकर नाराजगी है।