जानकारी देता पीड़ित दुकानदार रहीश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सब्जी में छाई महंगाई के चलते अब चोरों को सोने-चांदी के जेवरात के बजाय यह खूब भा रही है। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले में सामने आया। यहां तहसील रोड स्थित दुकान से चोर बुधवार रात दुकान के बगल में खड़ी हाथ वाली ठिलिया में दो कैरेट टमाटर (50 किलो) समेत करीब 30 हजार रुपये कीमत की सब्जी चोरी कर ले गए।
पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर माल बरामद करा कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं एक मजदूर द्वारा घटना का वीडियो बनाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साथ ही इसका जल्द खुलासा करने का दावा किया है। घरों और दुकानों में जेवरात व नकदी चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती है।
गुरुवार को मुख्यालय के तहसील मोड स्थित सब्जी की दुकान में अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया। जहां से चोर बेखौफ होकर बुधवार रात दो कैरेट टमाटर समेत 30 हजार रुपये कीमत की सब्जी चोरी कर ले गया। घटना स्थल से एसपी ऑफिस चंद कदमों की दूरी पर है। ऐसे में यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है।