घटनास्थल पर पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर में एएमयू के माली ने पत्नी के चरित्र पर शक से जुड़ी कलह में उसकी खुरपी से गोदकर नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी। इसके बाद दस माह के बेटे को लेकर रेलवे ट्रैक पर रख दिया। वह तो लोगों ने घेरकर बच्चा उठा लिया और आरोपी को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। तब जाकर बच्चा बच सका। बृहस्पतिवार सुबह हुई हत्या की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।
मूल रूप से अतरौली के मोहल्ला गढ़ी निवासी आसिफ मौलाना आजाद नगर गली नंबर दो में मकान की ऊपरी मंजिल में अपनी पत्नी 23 वर्षीय हिना, दस माह के बेटे के साथ किराये पर रहता था। बृहस्पतिवार सुबह उसका पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया। इस विवाद में वह इतने गुस्से में आ गया कि घर में रखी खुरपी से पत्नी पर प्रहार करना शुरू कर दिया। उसने शरीर पर कई जगह बुरी तरह प्रहार कर उसे गोदा। जब तक उसकी मौत नहीं हो गई, वह गोदता रहा।
इसके बाद पत्नी की लाश को घर में बंद कर बच्चे को भी मारने के इरादे से गोदी में लेकर रेलवे ट्रैक पर रखने पहुंच गया। बच्चे को रखकर वह भाग रहा था, तभी लोगों ने देख लिया और पहले बच्चा वहां से उठाया। फिर आसिफ को भी पकड़ लिया। जब उसे बच्चे सहित घर ले जाने लगे तो पहले वह पत्नी के बीमार होने का बहाना बनाने लगा। मगर लोगों ने जबरन उससे घर का ताला खुलवाया।
अंदर का नजारा देखा तो लोग दंग रह गए। हिना मृत अवस्था में खून से लहूलुहान पड़ी थी। खबर देकर पुलिस बुला ली गई। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, इस सूचना पर हिना के मायके पक्ष के लोग एटा के पिलुआ क्षेत्र के गांव मुकरना से यहां पहुंच गए। भाई की ओर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें उल्लेख है कि दो वर्ष पहले दोनों की शादी हुई थी।
पूछताछ में कबूला पत्नी का कत्ल, चरित्र पर शक में होता था विवाद
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह यहां से पहले पूर्व पार्षद फिरोज के मकान में किराये पर रहे। इसके बाद एक माह पहले ही इस मकान में किराये पर रहने आए थे। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी बात को लेकर दोनों में कुछ दिन से विवाद होने लगा था। पहले भी कई बार मारपीट तक हुई। मगर सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि वह गुस्से में आपा खो बैठा और उसने खुरपी से गोदकर हत्या कर दी। इस विवाद को लेकर कई बार दोनों के परिवारों ने समझाने का प्रयास किया था।
मौलाना आजाद नगर में पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी के चरित्र पर संदेह को लेकर विवाद में यह हत्या हुई है। आरोपी एएमयू में माली का काम करता था।-कुलदीप सिंह गुणावत, एसपी सिटी