हरदोई जिले में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर निवासी प्रेमी युगल जीते जी भले ही एक न हो पाए हों, लेकिन दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ ही किया गया। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को दोनों शव गांव पहुंचे थे। दोनों को गोइलाहरी घाट पर गोमती में जल प्रवाह कर दिया गया।
खास बात यह है कि दोनों के मकान के बीच की दूरी महज दस कदम की थी, लेकिन यह दूरी मौत के बाद पूरी हो पाई। भवानीपुर निवासी विपिन (20) और शिल्पी (18) का शव बुधवार देर शाम गांव के पास ही एक बाग में दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला था।
घटना की जानकारी से परिजन सकते में आ गए थे। दोनों के बीच पिछले दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव में दोनों के मकान आमने सामने थे। एक ही बिरादरी के होने के बाद भी दोनों के परिवारों में रिश्ते को लेकर खटास थी। बेनीगंज कोतवाल सुनील दत्त कौल ने बताया कि दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
शादी करना चाहते थे प्रेमी युगल
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक व युवती एक ही गांव के एक ही बिरादरी के थे। वहीं, कुछ ग्रामीण बताते हैं कि दोनों एक ही खानदान के थे और रिश्ते में चाचा भतीजी लगते थे, जिसकी वजह से परिजन रिश्ता करने से बच रहे थे। इन दोनों में काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शादी में बाधा बन रहे थे परिजन
दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार शादी में बाधा बन रहे थे। इस बात से युवक व युवती फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कोतवाली पुलिस ने दोनों के शव को पेड़ से नीचे उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
आम के बाद में फंदा लगाकर दी थी जान
कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में बुधवार देर शाम प्रेमी युगल के शव बाग में दुपट्टे के फंदे से लटके मिले। पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के शव के पास से एक मोबाइल मिला है। परिजन मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। भवानीपुर निवासी विपिन (20) एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में कक्षा 12 का छात्र था।
अपने-अपने घरों से निकल गए थे दोनों
गांव की ही शिल्पी (18) से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार दोपहर बाद विपिन और शिल्पी अपने-अपने घरों से निकल गए थे। देर शाम उनका शव गांव के ही एक बाग में आम के पेड़ से फंदे पर लटके मिले। शिल्पी के दुपट्टे से ही फंदे बनाकर दोनों ने खुदकुशी कर ली।