कानपुर देहात में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गौर गांव से बुधवार को लापता हुई किशोरी व युवक के शव गुरुवार की भोर मूसानगर में सरांय के पास जंगल में नीम पेड़ पर फंदे से लटके मिले। पुलिस ने सर्विलांस से मिली लोकेशन पर दोनों को खोजा। मौके पर पहुंचे एएसपी व सीओ ने छानबीन की।
फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलित किए हैं। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गौर गांव निवासी काजू की पुत्री रोली (14) बुधवार दोपहर में घर से लापता हो गई थी। काजू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह पत्नी ममता व पुत्री रोशनी के साथ ससुराल रूरा क्षेत्र के ठकुरान गढ़ेवा गया था। लौटे तो घर पर पुत्री रोली नहीं मिली।
उन्होंने औरैया के दिबियापुर कंचौसी के लछियामऊ निवासी रिश्तेदार छोटू (18) पुत्र अशर्फीलाल पर पुत्री को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाकर भोगनीपुर कोतवाली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवाकर जांच करने के साथ तलाश शुरू की।
नीम के पेड़ पर फंदे से लटके मिले थे शव
रात में सर्विलांस से उनकी लोकेशन मूसानगर क्षेत्र के सरांय के पास जंगल में मिली। इस पर भोगनीपुर कोतवाल प्रमोद शुक्ला मौके पर पहुंचे, तो दोनों के शव नीम के पेड़ पर फंदे से लटके मिले। उन्होंने उच्चाधिकारियों और मृतकों के परिजनों को सूचना दी। इस पर घटनास्थल पर पहुंचे दोनों के परिजन बिलख कर रो पड़े।
फोरेंसिक टीम ने संकलित किए हैं साक्ष्य
सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। वहीं, एसएसपी राजेश पांडेय और सीओ रविकांत गौड़ ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मूसानगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि लापता किशोरी व युवक के शव फंदे से लटके मिले हैं। मामले में छानबीन की जा रही है। सूचना गौर गांव निवासी काजू को दी गई थी।
प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला
उन्होंने मौके पर पहुंच कर पुत्री रोली की पहचान की। इसके बाद औरैया से युवक के परिजन पहुंचे। सीओ रविकांत गौड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला समझ में आ रहा है। युवक का किशोरी के घर आना जाना रहा है। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं। परिजनों के विरोध पर शायद आत्महत्या का कदम उठा लिया है।
किशोरी व युवक रिश्ते में भाई-बहन
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गौर गांव निवासी काजू ने पहली पत्नी से तलाक के बाद विवाहित ममता से शादी की थी। वह अपने साथ दो पुत्रियों को लेकर आई थी। छोटू रिश्ते में रोली का भाई लगता था। गौर गांव निवासी काजू संखवार ने बताया कि पहली पत्नी से तलाक हो जाने के कारण उसने दूसरी शादी की थी।