Monsoon Session Live: उच्च सदन में डेरेक और धनखड़ में तीखी नोकझोंक; राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित

Monsoon Session Live: उच्च सदन में डेरेक और धनखड़ में तीखी नोकझोंक; राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित


11:50 AM, 28-Jul-2023

रवि किशन का I.N.D.I.A.पर तंज

I.N.D.I.A. ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि विपक्ष जहां चाहें वहां जा सकते हैं, उन्हें पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन भी जाना चाहिए। 

11:31 AM, 28-Jul-2023

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

मणिपुर की स्थिति पर उच्च सदन में भी भारी नारेबाजी हुई। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद राज्यसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। 

11:17 AM, 28-Jul-2023

हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे: प्रह्लाद जोशी

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष शांतिपूर्ण ढंग से चर्चा में भाग नहीं लेते और संसद में किसी भी विधेयक को पारित करने में सहयोग नहीं करते। हम उनसे रचनात्मक सुझाव लेने को तैयार हैं, लेकिन वे अचानक अविश्वास प्रस्ताव ले आए। जब भी जरूरत होगी, हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और चूंकि हमारे पास संख्या है, इसलिए हमें कोई समस्या नहीं है। अगर वे चाहते हैं कि मणिपुर के संबंध में सच्चाई सामने आए, तो संसद से बेहतर कोई मंच नहीं है।

11:12 AM, 28-Jul-2023

लोकसभा की कार्यवाही कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। राज्यसभा सांसद मनोज झा, राघव चड्ढा, रंजीत रंजन, सैयद नसीर हुसैन, जेबी माथेर, डॉ. वी शिवदासन और संदीप पाठक ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

10:44 AM, 28-Jul-2023

कल सांसदों का प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा: मनिकम टैगोर

कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा करें। जो वह नहीं कर रहे हैं। I.N.D.I.A. ब्लॉक ने हमारी बैठक में निर्णय लिया है कि मणिपुर के लिए एक सांसद प्रतिनिधिमंडल होगा। कल सांसदों का प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा। आज शाम को उन नेताओं के नाम जारी किए जाएंगे। इस प्रतिनिधिमंडल का मकसद मणिपुर के लोगों का दर्द समझना है।

10:42 AM, 28-Jul-2023

मुद्दों से बचने के लिए बहाने दे रही सरकार: अधीर

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि नियम 198 के तहत हमारे पास अविश्वास प्रस्ताव है। इस नियम के अनुसार चर्चा मणिपुर के संबंध में तुरंत होनी चाहिए। सरकार नहीं चाहती कि सदन के अध्यक्ष उनसे सवाल पूछें। वे मुद्दों से बचने के लिए बहाने दे रहे हैं।

10:41 AM, 28-Jul-2023

I.N.D.I.A. के सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया

संसद में मणिपुर मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई।

10:00 AM, 28-Jul-2023

राघव चड्ढा ने आम बिरला से की यह अपील

आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बाद संसद में कोई विधेयक पेश नहीं किए जाते हैं, लेकिन हम देख रहे हैं कि कई विधेयक संसद में पेश और पारित किए जाते हैं। मैं अध्यक्ष से अपील करता हूं कि अब लोकसभा में कोई विधायी कार्य नहीं होना चाहिए। 

उन्होंने यह भी कहा कि I.N.D.I.A ब्लॉक का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लोगों को समर्थन प्रदान करने और उनके साथ एकजुटता दिखाने की आशा के साथ मणिपुर का दौरा करेगा। मणिपुर वायरल वीडियो मामले को 85 दिनों के बाद सीबीआई को सौंपने के लिए अब बहुत देर हो चुकी है।

07:50 AM, 28-Jul-2023

65 अप्रचलित कानून होंगे निरस्त

मोदी सरकार ने अपने करीब नौ साल के कार्यकाल में अब तक 1,486 ऐसे कानूनों को निरस्त किया है, जो अप्रचलित हैं। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सरकार ने 65 ऐसे अप्रचलित कानून को निरस्त करने संबंधी प्रावधान वाला निरसन और संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित कराया है। इस विधेयक पर राज्यसभा की मुहर लगते ही मोदी सरकार के कार्यकाल में निरस्त कानूनों की संख्या 1,551 हो जाएगी। जिन कानूनों को निरस्त करने का प्रावधान है, उनमें सबसे ज्यादा रेलवे के 18 विनियोग अधिनियम शामिल हैं।

07:50 AM, 28-Jul-2023

मोदी-मोदी बनाम इंडिया इंडिया के लगे नारे

संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को भी मणिपुर हिंसा मामले में सरकार और विपक्ष के बीच जम कर तकरार हुआ। इस दौरान काले कपड़ों में विरोध जता रहे विपक्ष के इंडिया-इंडिया के नारे का जवाब सरकार की ओर से मोदी-मोदी के रूप में दिया गया। हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई। विदेश नीति पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान देने के बीच विपक्ष के हंगामे से नाराज सत्ता पक्ष ने अधीर रंजन चौधरी की बारी आने पर उन्हें बोलने नहीं दिया। 

07:50 AM, 28-Jul-2023

छोटी गड़बड़ियों पर अब नहीं होगी जेल की सजा

कारोबार में छोटी-मोटी गड़बड़ियों के लिए अब जेल की सजा नहीं मिलेगी। लोकसभा ने बृहस्पतिवार को कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिए 42 अधिनियमों में संशोधन कर ऐसे मामलों में जेल की जगह जुर्माने के प्रावधान वाले जन विश्वास प्रावधान संशोधन विधेयक पर मुहर लगा दी है। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में 65 अप्रचलित कानूनों को निरस्त करने वाले निरसन और संशोधन विधेयक भी पारित हो गया है। इनके अलावा इसी दिन अपतट क्षेत्र खनिज विकास विनियमन संशोधन विधेयक पेश किया गया। 

जन विश्वास विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार कारोबार में सुगमता चाहती है। विश्वास बहाली के लिए 42 अधिनियमों में 183 प्रावधानों में संशोधन कर सरकार विश्वास का वातावरण तैयार करना चाहती है। उन्होंने बताया कि विधेयक में सरकार ने संसद की संयुक्त समिति के सुझावों को शामिल किया है।

07:49 AM, 28-Jul-2023

कांग्रेस की मांग : अविश्वास प्रस्ताव पर विचार कराए बिना न हो विधायी कार्य

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द चर्चा कराई जानी चाहिए, क्योंकि संसदीय परंपराओं और नियमों के अनुसार जब तक अविश्वास प्रस्ताव पर बहस नहीं हो जाती, तब तक किसी भी विधायी कार्य को अंजाम नहीं दिया जा सकता। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में हंगामे और विधेयक पास करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है। जब तक अविश्वास प्रस्ताव पर विचार नहीं हो जाता तब तक कोई भी नीतिगत मामला, ठोस प्रस्ताव सदन के समक्ष नहीं लाया जा सकता।

07:49 AM, 28-Jul-2023

राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक का बहिष्कार

मणिपुर के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच विपक्षी दलों ने गुरुवार को राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक का बहिष्कार किया। कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में वक्तव्य देने और चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही है।

07:48 AM, 28-Jul-2023

Monsoon Session Live: उच्च सदन में डेरेक और धनखड़ में तीखी नोकझोंक; राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित

Parliament Monsoon Session Live Updates: आज संसद के मानसून सत्र का सातवां दिन है। अब तक के छह दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध के बीच बीते। मणिपुर हिंसा और विवादित वायरल वीडियो पर विपक्षी दल प्रधानमंत्री मोदी से बयान की मांग कर रहे हैं। यही वजह है कि गुरुवार को भी सारा दिन दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दा और लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने को लेकर सरकार और विपक्षी सांसदों के बीच हंगामा होता रहा।





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *