ISRO: थोड़ी देर में सात उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा इसरो, सिंगापुर का डीएस-सार अहम

ISRO: थोड़ी देर में सात उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा इसरो, सिंगापुर का डीएस-सार अहम



ISRO PSLV-C56 launch
– फोटो : ANI

विस्तार


भारत आज सुबह सिंगापुर के उपग्रह डीएस-सार को छह अन्य उपग्रहों के साथ प्रक्षेपित करेगा। इसके लिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-पीएसएलवी सी56 प्रक्षेपित होगा। यह एक पूरी तरह व्यावसायिक मिशन है, जिसे न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड संचालित कर रहा है। प्रक्षेपण सुबह 06:30 बजे रखा गया है, इसके लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है।

इसरो ने बताया कि 360 किलो वजनी डीएस-सार उपग्रह सिंगापुर सरकार की प्रतिनिधि एजेंसी डीएसटीए और सिंगापुर की कंपनी एसटी इंजीनियरिंग के साथ विकसित किया गया है।

पीएसएलवी की होगी 58वीं उड़ान

अप्रैल में भी सिंगापुर के लिए पीएसएलवी-सी55/टेलियोज-2 मिशन भेजा गया था। इसरो ने बताया कि पीएसएलवी की यह 58वीं उड़ान होगी।

सातों उपग्रहों के बारे में जानें

  • डीएस-सार: सिंगापुर का यह उपग्रह सिंथेटिक अपर्चर रडार (सार) उपकरण से युक्त है जिसे इस्राइल की अंतरिक्ष तकनीक क्षेत्र की कंपनियों ने बनाया है। यह उपग्रह हर मौसम व रात में भी काम करते हुए धरती की 1 मीटर सतह तक का डाटा उपलब्ध करवाएगा।







Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *