मुरादाबाद। महाविद्यालयों में दाखिले के लिए चल रही प्रक्रिया में विद्यार्थी सोमवार तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं। कॉलेजों को यह दाखिला प्रक्रिया 18 अगस्त तक पूरी करनी है। प्रवेश प्रभारी हिंदू कॉलेज का कहना है कि अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों को दाखिला की जानकारी दी जा रही है।
विद्यार्थी 150 रुपये के शुल्क की दर से एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सोमवार तक पंजीकरण करवा सकते हैं। कॉलेजों को ऑनलाइन मेरिट तैयार कर प्रदर्शित करने के बाद प्रवेश सुनिश्चित करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त है। महाविद्यालयों द्वारा प्रवेश और अन्य गलतियों में संशोधन की अंतिम तारीख भी 18 अगस्त है। प्रवेश प्रभारी हिंदू कॉलेज महेंद्र कुमार का कहना है कि विद्यार्थियों को दाखिला कहां लेना है, यह निर्णय तो उन्हें ही करना है, लेकिन जो विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में हम से राय ले रहे हैं, उनको विस्तार से बताते हैं। अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों को दाखिला संबंधी जानकारी भेजी जा रही है। हमारे कॉलेज में अध्ययनरत स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के व्हॉट्सएप ग्रुप पर दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। धीरे-धीरे पंजीकरण बढ़ रहे हैं। विद्यार्थियों के पास पंजीकरण करवाने का यह आखिरी मौका है, क्योंकि विश्वविद्यालय पंजीकरण की आखिरी तारीख को दो बार बढ़ा चुका है।
प्राचार्य गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज प्रो. चारू मेहरोत्रा का कहना है कि छात्राएं किसी असमंजस में न रहें, इसके लिए साइबर कैफे संचालकों को आवेदन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया गया है। उन्हें वोकेशनल और माइनर विषयों की सूची दे दी है, ताकि वह उन्हीं विषयों को आवेदन में भरें, जो हमारे कॉलेज में संचालित हैं।