कांवड़िए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को सोमवार को रूट डायवर्जन किया है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मैदागिन-गोदौलिया समेत चार प्रमुख मार्गों पर शनिवार की रात से ही वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी है। मंगलवार की सुबह आठ बजे के बाद प्रतिबंध हटेगा। वहीं, हाईवे पर प्रयागराज-वाराणसी मार्ग का एक लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व की गई है।
डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मैदागिन-गोदौलिया से सोनारपुरा मार्ग, गुरुबाग-रामापुरा से बेनियाबाग तिराहा मार्ग, रविंद्रपुरी स्थित होटल तिराहे से रामापुरा चौराहा मार्ग नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। यहां कोई भी वाहन नहीं जाएंगे। ऑटो व ई-रिक्शा का भी रूट तय है। नौ मार्गों पर ऑटो, ई-रिक्शा व पैडल रिक्शा नहीं चलेंगे।
ये भी पढ़ें: महिला ने जिसे पति मान लगाया था गले, घर पहुंचने पर वो निकला कोई और, ऐसे सामने आया सच
ये रहेंगे ऑटो रूट
1 : गोलगड्डा तिराहा से चौकाघाट, लकड़ी मंडी, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय होकर अमर उजाला जगतगंज, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, विशेश्वरगंज, गोलगड्डा तिराहा से चौकाघाट।
2 : लहुराबीर जयसिंह चौराहे से मलदहिया चौराहा, साजन, सिगरा, रथयात्रा, महमूरगंज से मंडुवाडीह चौराहा, भिखारीपुर, सुंदरपुर, नरिया, मालवीय चौराहा लंका तक।
3 : लंका से नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहा से बरेका, मंडुवाडीह, लहरतारा से कैंट स्टेशन तक फिर वापसी।
4 : लंका से नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहा से बरेका, मंडुवाडीह, लहरतारा से चांदपुर तक और फिर वापसी।
5 : अंधरापुल से नदेसर, मिंट हाउस तिराहा, अंबेडकर चौराहे से जेपी मेहता, दैत्रावीर से भोजूबीर, गिलट बाजार तक फिर वापस।
6 : चौकाघाट से ताड़ीखाना, मकबूल आलम रोड से खजुरी तिराहे से दाहिने पांडेयपुर तक से फिर वापस।