प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सीधा सवाल पूछा है कि मुरादाबाद हवाई अड्डे का लोकार्पण कब कर सकते हैं। दो प्रकार की जांच बाकी होने के कारण एएआई के आला अधिकारी इस बात का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। मंत्रालय से पूछताछ होने के बाद एएआई के आला अधिकारियों ने दो दिन में चीजों को निपटाने व जवाब देने के लिए कहा है।
15 दिन पहले बीसीएएस यानी डीजीसीए की सुरक्षा टीम ने हवाई अड्डे का निरीक्षण किया था। हर बिंदु को परखने के बाद फाइल दिल्ली भेज दी गई जोकि अब तक हस्ताक्षर होकर नहीं आई है। इसके बाद फ्लोर वैटिंग होनी है। इसमें नक्शे के आधार पर निर्माण की जांच की जाएगी। इसके बाद अगस्त के अंत तक हवाई अड्डे को उड़ान के लिए लाइसेंस मिलने की प्रबल संभावना है। सिक्योरिटी वैटिंग का अप्रूवल न मिलने के कारण फ्लोर वैटिंग रुकी हुई है। अब एएआई ने बीसीएएस को पत्र लिखकर अनुमति देने की अपील की है। इसके अलावा सभी कार्य पूरे हो चुके हैं और सभी एनओसी भी एएआई ने ले ली हैं। मुरादाबाद से उड़ान शुरू करने के लिए निजी कंपनी को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। 19 सीटर विमानों की व्यवस्था कर ली गई है। बिजली का काम भी पूरा हो गया है।
इसी माह दौरे पर आए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने भी हवाई अड्डे के जल्द शुरू होने का आश्वासन दिया था। उनके जाने के बाद प्रक्रिया में तेजी आई है। यदि इस सोमवार तक सिक्योरिटी वैटिंग की फाइल हस्ताक्षर होकर आ जाती है तो अगले सप्ताह फ्लोर वैटिंग हो सकती है। यानी अगस्त के प्रथम सप्ताह में दोनों जांच पूरी होने के बाद मध्य अगस्त तक डीजीसीए अंतिम निरीक्षण करेगा। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लाइसेंस दिया जाएगा।
क्या-क्या हुआ तैयार
- रनवे
- पार्किंग
- सुरक्षा व्यवस्था
- अग्नि शमन की व्यवस्था
- वॉच टावर
- चेक इन हॉल व वीवीआईपी लॉज
- एयर ट्रैफिक मॉनीटरिंग
सबसे पहले लखनऊ-कानपुर के लिए होगी उड़ान
बिग चार्टर्ड कंपनी मुरादाबाद से सबसे पहले लखनऊ व कानपुर के लिए उड़ान शुरू करेगी। लोग यहां से लगभग राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी के किराये जितनी राशि में हवाई यात्रा कर सकेंगे। इसके बाद धीरे-धीरे दिल्ली व मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू होगी। फिलहाल मुरादाबाद व आसपास के जनपदों के लोग मुंबई, बैंगलुरू जाने के लिए बरेली हवाई अड्डे से फ्लाइट लेते हैं। अपने शहर से उड़ान शुरू होने से बरेली पर लोगों की निर्भरता खत्म हो जाएगी। विदेशी ग्राहक मुंबई या दिल्ली से फ्लाइट लेकर सीधे मुरादाबाद की फैक्टरियों में माल देखने आ सकेंगे।