कुंदरकी (मुरादाबाद)।
मैनाठेर थाना क्षेत्र मुरादाबाद संभल रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। सड़क हादसे में बाइक सवार पेंटर जसवीर की पत्नी पुष्षा (27) निवासी ग्राम नरौदा थाना मैनाठेर गंभीर रूप से घायल हो गई। सिर में गंभीर चोट होने की वजह से पुष्पा को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। रविवार को पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मुरादाबाद से जब शव ग्राम नरौदा में घर पहुंचा तो परिजन गम से बेहाल हो गए। शव को देखने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई। गमजदा परिजनों को रिश्तेदार और सगे सम्बंधियों को ढांढस बंधाते रहे। वहीं परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दोनों पति पत्नी गंगा स्नान करने के लिए ब्रजघाट को गए हुए थे। देर रात बाद दोनों पति पत्नी वापस अपने घर को बाइक से लौट रहे थे। जब इनकी बाइक मैनाठेर थाना क्षेत्र में ही मुरादाबाद संभल रोड पर ग्राम लदुपुरा भीकम के निकट से गुजर रही थी तभी अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक से सड़क पर गिरकर पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई की और निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक पुष्पा ने अपने पीछे तीन बच्चे छोड़े है। पीड़ित परिवार ने बताया कि मैनाठेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दे दी है।