फैंस ही आम को खास बनाते हैं और किसी की एक्टिंग से प्रभावित होकर उन्हें फर्श से उठाकर अर्श तक पहुंचा देते हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार्स कई मौकों पर यह कहते देखे जा चुके हैं कि वह आज जो भी हैं, फैंस की बदौलत ही हैं। हालांकि, जब ये फैंस नाराज हो जाते हैं तो सुपरस्टार्स को भी बुरे दिन देखने पड़ जाते हैं। ऐसा ही इन दिनों हिंदी सिनेमा के कुछ बड़े स्टार्स के साथ भी हो रहा है, जिनकी फिल्में बीते कुछ समय से फ्लॉप जा रही हैं। वहीं, अब इन सितारों ने वापस से हिट होने के लिए बड़ी ट्रिक अपनाई है। अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक पर्दे पर धमाल मचाने के लिए अपनी सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल का सहारा लेने जा रहे हैं, जिस पर इन सितारों की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है। आइए इन सेलेब्स और उनकी सीक्वल फिल्मों की लिस्ट पर गौर फरमा लेते हैं-
अक्षय कुमार के लिए बीता वर्ष फिल्म सक्सेस के मामले में बेहद बुरा रहा। वर्ष 2022 में अक्षय की ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ जैसी बिग बजट की फिल्में पर्दे पर फ्लॉप हुईं। वहीं, अक्षय की वर्ष 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘सेल्फी’ भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। इस तरह अब खिलाड़ी कुमार को कम से कम एक हिट की बेहद आवश्यक्ता है। इसी कारण एक्टर ने ‘हेरा फेरी 3’ और ‘ओएमजी 2’ जैसी फिल्मों पर बड़ा दांव खेलने का फैसला किया है।
सनी देओल बेहद कम फिल्में ही करते हैं, लेकिन जब वह अपनी किसी मूवी का एलान करते हैं तो फैंस खुशी से झूम उठते हैं। हालांकि, सनी देओल को अपनी आखिरी रिलीज फिल्म के कारण असफलता का मुंह देखना पड़ा था। सनी, आर बाल्की की मूवी ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ में नजर आए थे, जो पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई। अब एक्टर को ‘गदर 2’ और ‘अपने 2’ में देखा जाना है, जिसे लेकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है।
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी के बंगले में हुई चोरी, मुंबई पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार