Yoga Day: UN में पीएम मोदी के साथ योग दिवस समारोह में शामिल होंगे यूएनजीए अध्यक्ष, जानें पूरा कार्यक्रम

Yoga Day: UN में पीएम मोदी के साथ योग दिवस समारोह में शामिल होंगे यूएनजीए अध्यक्ष, जानें पूरा कार्यक्रम



Csaba Korosi-PM Modi
– फोटो : ANI

विस्तार

अमेरिका की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में होने वाले समारोह में शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 77वें सत्र के अध्यक्ष साबा कोरोसी भी इस समारोह में भाग लेंगे। कोरोसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मैं अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र में होने वाले 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए उत्साहित हूं। इस दौरान यूएन ने कार्यक्रम के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। 

पीएम मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में योग सत्र की अगुवाई करेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की स्थापना के लिए मसौदा प्रस्ताव भारत द्वारा प्रस्तावित किया गया था और रिकॉर्ड 175 सदस्य देशों द्वारा इसका समर्थन किया गया था। हाल ही में इसकी जानकारी देते हुए भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट को-ऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प ने कहा कि 2015 से दुनिया ने सही मायने में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अपनाया है। उन्होंने कहा कि योग का महत्व हर कोई समझ गया है और 175 सदस्य देशों ने इस पर तुरंत हस्ताक्षर कर दिए। यह उन लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय दिनों में से एक है और वास्तव में बहुत सी चीजों का प्रतीक है। यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए असरदार है। 

बता दें, 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विचार रखा था। भारत द्वारा पारित मसौदा प्रस्ताव को 175 देशों ने समर्थन दिया था। योग की सार्वभौमिक मान्यता और बढ़ती लोकप्रियता के साथ, संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। इसके बाद पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया।

यह है कार्यक्रम का शेड्यूल

वहीं, कार्यक्रम के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया कि 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने सबको योग सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही बताया गया है कि यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी यूएन में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे।

योग सत्र 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के विशाल नॉर्थ लॉन में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक चलेगा। गौरतलब है, पिछले साल संयुक्त राष्ट्र को भारत की ओर से महात्मा गांधी की एक प्रतिमा दी गई थी, जिसे यहां दिसंबर में स्थापित किया गया था। 

एडवाइजरी के अनुसार, ऐतिहासिक योग सत्र में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों, राजदूतों, दूतों, सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वैश्विक और प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है। साथ ही लोगों से कहा गया है कि वह ऐसे कपड़े पहनकर आएं, जिसमें वह योग कर सकें। वहीं, यूएन ने इस मौके पर योगा मैट खुद देने की बात कही है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *