Moradabad News: ग्राहक बनकर आए, सराफ के जेवर चुराए

Moradabad News: ग्राहक बनकर आए, सराफ के जेवर चुराए


कुंदरकी (मुरादाबाद)। सोमवार शाम कुंदरकी नगर के मुख्य बाजार से एक सराफ की दुकान से लाखों रुपये की साेने की ज्वेलरी चोरी करने की घटना सामने आई है, लेकिन चोर ज्वेलरी ले जाने में सफल नहीं हो सके। हुआ यूं कि एक सराफ की दुकान पर बाइक से एक महिला समेत तीन लोग आए और ज्वेलरी खरीदने की बात कहने लगे। इस पर सराफ ने सोने की ज्वेलरी दिखानी शुरू कर दी।

आरोप है कि जैसे ही ज्वेलरी दिखाते समय सराफ का ध्यान बंटा तभी महिला ने काउंटर से कई तोला सोने के आभूषण उठाकर पर्स में रखने लगी। इसी बीच सराफ की नजर पड़ गई, तो वह उसी समय दुकान से बाहर आया और शटर बंद कर दिया। आभूषण चुराने की खबर पर लोगों की भीड़ जाम हो गई। कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने दुकान खुलवाई और तीन आरोपियों का पकड़ कर थाने ले गई। पुलिस ने पूछताछ में तीनों आरोपियों ने खुद को मझोला थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया है। साथ ही सभी आपस में सगे रिश्तेदार हैं। चोरी की यह घटना सराफ की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। सीओ अंकित कुमार ने घटना की जानकारी ली है। देर रात तक सराफ ने पुलिस को तहरीर नहीं दी थी। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बंद पड़े घर से दिनदहाड़े चोरों ने साफ किए जेवर

कांठ (मुरादाबाद)।

छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मिलक चंगेरी निवासी अरबिंद ने बताया कि शनिवार को उसका बेटा और पुत्रवधू क्षेत्र के ही गांव नजराना गए थे और वह पास में ही अपने भाई के यहां चला गया। जब लौट कर आया तो कमरे की कुंडी खुली थी, अंदर जाकर देखा तो सेफ अलमारी भी खुली पड़ी थी, उसमें से सोने-चांदी के जेवर गायब थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा भी लिया। सोमवार को अरबिंद ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिस पर छजलैट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संवाद



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *