Moradabad News: लो वोल्टेज और अघोषित कटौती से भड़के व्यापारी

Moradabad News: लो वोल्टेज और अघोषित कटौती से भड़के व्यापारी


बिलारी (मुरादाबाद)।

नगर में रविवार रात और सोमवार को दिन में ट्रिपिंग, ब्रेकडाउन, लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती होने से व्यापारी भड़क गए। नगर के व्यापारियों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम अजय कुमार गौतम और सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को ज्ञापन सौंपकर नगर को निर्बाध 22 घंटे बिजली आपूर्ति दिलाने की मांग दोहराई।

व्यापारियों ने कहा कि नगर में रोजाना अघोषित बिजली कटौती हो रही है। इससे उनका व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही मोहल्ला नई सड़क, गांधी आश्रम, सराफा बाजार, नेहरू मूर्ति, रैली चौक आदि क्षेत्रों में रोजाना बंच केबल टूटकर गिरने से बिजली सप्लाई बाधित होती है। इसके साथ ही व्यापारियों ने एसडीएम से अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, नगरपालिका सभासद सुमित कुमार गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अमित गुप्ता, चिराग अग्रवाल, मनोज गोयल, विशाल सक्सेना, पवन गुप्ता, असित गुप्ता मौजूद रहे। एसडीएम ने व्यापारियों को जल्द ही नगर की बिजली आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया है।

महमूदपुर माफी बिजलीघर की क्षमतावृद्धि कराए जाने की उठी मांग

कुंदरकी (मुरादाबाद)।

भाकियू मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुरादाबाद में मुख्य अभियंता एनके मिश्रा से मिला।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए संभल डिवीजन से जुड़े महमूदपुर माफी बिजलीघर की क्षमतावृद्धि बढ़ाने की मांग की। मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता संभल एके सिंह से फोन पर बात कर जल्द ही समस्या का समाधान कराने को कहा है।

मुख्य अभियंता ने बताया कि महमूदपुर माफी बिजलीघर पर दस दस एमवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिए शासन से धनराशि मंजूर हो गई है और आगामी चार माह में पूरा बिजलीघर में ओवरलोड की समस्या दूर हो जाएगी। वहीं किसानों ने बताया कि बीते पांच से महमूदपुर माफी बिजलीघर ओवरलोड चल रहा है। इसके चलते निजी नलकूपों में मात्र तीन चार घंटे की आपूर्ति मिल पा रही है। इस समस्या को उठाते हुए पांच साल हो गए, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इसके अलावा किसानों ने बिजली आपूर्ति, लाइन फाल्ट, मीटर लगाने, बिजली बिल आदि समस्याएं रखीं। ज्ञापन देने वालों में किसान जाबिर हुसैन, होराम सिंह, सुभाष त्यागी, सतवीर सिंह, भूरे सिंह, बब्बू, ताहिर, शीशपाल सिंह, जीतू यूसुफ, शिवलाल त्यागी , फारुक, ओमपाल वन, सचिन त्यागी, अहसान, अनीस शामिल रहे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *