रिंकू सिंह
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
आयरलैंड के दौरे से पहले क्रिकेटर रिंकू सिंह अलीगढ़ नहीं आएंगे। वह रक्षाबंधन में अपने घर आएंगे। आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 सीरीज के मैचों के लिए रिंकू के भारतीय टीम में चुने जाने पर अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल के मैदान पर जश्न मनाया गया। खिलाड़ियों ने नृत्य किया और लड्डू बांटे गए।
मंगलवार की शाम अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल में अभ्यास करने वाले प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने रिंकू सिंह के चयन पर खूब नृत्य किया। रिंकू के कोच मसूदुज्जफर अमीनी को अर्जुन सिंह फकीरा ने लड्डू खिलाया। इसके बाद सभी को लड्डू खिलाया गया। अर्जुन सिंह ने कहा कि रिंकू ने बताया कि वह आयरलैंड के दौरे के बाद अलीगढ़ आएंगे। वहां पर आगामी 18, 20 व 23 अगस्त को टी-20 का मैच है।
उसने अब रक्षाबंधन में आने के लिए कहा है। उसके शानदार प्रदर्शन के लिए हवन-यज्ञ भी किया जाएगा। मसूद ने कहा कि भारतीय टीम में शामिल होने वाले रिंकू अलीगढ़ के पहले खिलाड़ी हैं। आयरलैंड और चीन में वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, ऐसी पूरी उम्मीद है। खुद को बेहतर बनाने के लिए वह लगातार अभ्यास कर रहा है। इस अवसर पर शारिक उस्मानी, सतीश आदि मौजूद रहे।