Nuh Violence
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोमवार को हरियाणा के नूंह में हुए उपद्रव के चार घंटे लोगों ने दहशत के साये में काटे। बेबस व लाचार लोग पुलिस-फोर्स के आने की बांट जोहते रहे, लेकिन पुलिस ने आते-आते तीन से चार घंटे लगा दिए। इस दौरान उपद्रवी बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदात को अंजाम देते रहे। किसी को पीटा गया तो किसी को लूटा गया। जगह-जगह फूंकते हुए वाहनों के धुएं के गुबार को देखकर शहर में रह रहे लोगों ने अपने-अपने घर के खिड़की दरवाजे तक बंद कर लिए।