सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरखपुर जिले में कैंपियरगंज इलाके के एक गांव में बृहस्पतिवार दोपहर महिला मित्र के घर में फंदे से लटकती उमेश चौधरी (22) की लाश मिली। सूचना पर पहुंचे घरवालों ने बिना आरोप-प्रत्यारोप के दाह संस्कार कर दिया, लेकिन देर शाम थाने पर पहुंच गए। महिला मित्र और उसके परिजनों पर हत्या आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, उमेश का गांव की एक लड़की से गहरी दोस्ती थी। बृहस्पतिवार दोपहर लड़की के घर वाले कहीं गए थे। इस दौरान उमेश उसके घर में घुस गया। तभी कुछ देर में लड़की के घरवाले आ गए और दोनों को एक साथ देखकर भड़क गए। युवक की पिटाई करने के बाद कमरे में बंद कर दिए।
इसे भी पढ़ें: मां के साथ पांच बच्चों की मौत मामला: दस घंटे में पांच बार नौमी ने बदले बयान, चकराए अफसर
इस बीच युवक के घरवालों को घटना की सूचना मिली तो वह पहुंच गए। दरवाजा बाहर और अंदर दोनों तरफ से बंद था। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो सामने उमेश का शव लटकता मिला। परिजन शव लेकर चले गए।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।