भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टेस्ट और वनडे सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम की अगुआई हार्दिक पांड्या करेंगे, जबकि रोहित और कोहली इस टी-20 टीम में शामिल नहीं हैं। टीम के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।
इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिलने की उम्मीद है। जायसवाल और तिलक का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा था और दोनों को पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप और तेज गेंदबाज ओसाने थाॅमस की वापसी से टीम मजबूत हुई है, जिसके कप्तान रोवमैन पाॅवेल हैं। मैच रात आठ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े सात बजे होगा।